phulaanaa meaning in angika
फुलाना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- किसी वस्तु के फैलाव को आदि का दबाब पहुँचाकर बाहर की ओर बढ़ाना, गर्वित करना
फुलाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
-
किसी वस्तु के विस्तार या फैलाव को उसके भीतर वायु आदि का दबाव पहुँचाकर बढ़ाना , भीतर के दबाव से बाहर की ओर फैलाना
उदाहरण
. हरखित खगपति पंख फुलाए । -
किसी को पुलकित वा आनंदित कर देना , किसी में इतना आनंद उत्पन्न करना कि वह आपे के बाहर हो जाय
उदाहरण
. तुलसी भनित भली भमिन उर सों पहिराइ फुलावों । - किसी में गर्व उत्पन्न करना , गर्वित करना , घमंड़ बढ़ाना , जैसे,—तुम्हीं ने तो तारीफ कर करके उसे और फुला दिया है
-
कूसुमित करना , फूलों से युक्त करना
उदाहरण
. चावर ह्वै गेहूँ रहे कबों उरद ह्वै आय । कबहूँ मुदगर चिबुक तिल सरसों देत फुलाय । - {ला-अ.} किसी की चापलूसी करके उसे प्रसन्न करना
अकर्मक क्रिया
- 'फूलाना'
विशेषण
-
फूला हुआ
उदाहरण
. गगन मँदिल में फूल फूलाना उहाँ भँवर रस पीवैँ ।
फुलाना से संबंधित मुहावरे
फुलाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा