phulagobhii meaning in hindi

फुलगोभी

  • स्रोत - हिंदी

फुलगोभी के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • गोभी की एक जाति जिसमें मंजरियों का बँधा हुआ ठोस पिंड़ होता है जो तरकारी के काम में आता है

    विशेष
    . इसके बीज असाढ़ से कुआर तक बोए जाते है । इसके बीज की पहले पनीरी तैयार करते है । फिर पोधों को उखाड़ उखाड़कर क्यारियों में लगाते है । कहीं कहीं पौधे कई बार एक स्थान से उखाड़कर दूसरे स्थान में लगाए जाते हैं । दो ढ़ाई महीने पीछे फुलों की घुंड़ियाँ दिखाई देती है । उस समय कीड़ों सें बचाने के लिय़े पौधौ पर राख छितराई जाती है । कलियों के फूटकर अलग होने के पहले ही पीछे काट लिए जाते है ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा