phusalaanaa meaning in angika
फुसलाना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- भुलावा देकर शान्त और चुप करांना, बहलाना
फुसलाना के हिंदी अर्थ
सकर्मक क्रिया
- बच्चों की शांत रखने के लिये किसी प्रकार उनका , ध्यान दूसरी ओर ले जाना , भुलाकर शांत और चुप रखना , बहलाना , जैसे,—बच्चों को फुसलाना सब नहीं जानते
-
अनुकूल करने के लिये मीठी मीठी बातें कहना , किसी बात के पक्ष में या किसी ओर प्रवृत्त करने के लिये इधर उधर की बातें करना, भुलावे की बातें करना , चकमा देना , झाँसा देना , बहकाना
उदाहरण
. बुद्धि की निकाई कछु जाति है न गाई लाल ऐसी फुसलाई है, मिलाई लाल उर सों । - मीठी मीठी बातें करके किसी और प्रवृत्त करना , भुलावा देकर अपने मतलब पर लाना , जैसे,—(क) वह हमारे नौकर को फुसला ले गया , (ख) दूसरे फरीक ने गावाहों को फुसला लिया , संयो॰ क्रि॰—लेना
-
मनाना , संतुष्ट करने के लिये प्रिय ओर विनीत वचन कहना
उदाहरण
. राजा ने उन ब्राह्मणों के पाँव पड़ पड़ अनेक भाँति फुसलाया समझाया, पर उन तामसी ब्राह्मणों ने राजा का कहना न माना ।
फुसलाना के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएफुसलाना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा