phuus meaning in braj
फूस के ब्रज अर्थ
विशेषण, पुल्लिंग
- घास विशेष ; तिनका
- फस की तरह तुच्छ
फूस के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- straw, hay
फूस के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
सूखी हुई लंबी धास जो छप्पर आदि छाने के काम में आए
उदाहरण
. कबीर प्रगटहि राम कहि छानै राम न गाय । फूस क जोड़ा दुर करु बहुरि न लागै लाय । —कबीर (शब्द॰) । २ . कायर का घर फुस का भमकी चहुँ पछीत । शूरा के कछु ड़र नहीं गचगोरी की भीत । —कबीर (शब्द॰) । - सूखा तृण, खर, तिनका
- जीर्ण शीर्ण वस्तु
फूस के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएफूस के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- कमजोर, छप्पर आदि छाने की सुखी हुई लम्बी घास, तृण, तिनका खर
फूस के कन्नौजी अर्थ
फूसु
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूखी घास. 2. जीर्ण शीर्ण वस्तु. 3. सूखी हुई पतेल
फूस के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूखी घास, तृण
Noun, Masculine
- dry grass, old dry straw.
फूस के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- खर का बना घर
फूस के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पौष माह, बेकार समझकर पृथक कर देना, विक्रम संवत् का दसवाँ महीना,
फूस के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- सूखी घास जिससे छप्पर छाते हैं; धान का डंठल; खर
फूस के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सूखी लकड़ी, घास या डण्ठल आदि, तृण, पिंडी आदि।
फूस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा