piilapaa.nv meaning in hindi
पीलपाँव के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रसिद्ध रोग , फीलपा , श्लीपद
विशेष
. इसमें घुटने के नीचे एक या दोनों पैर सुजे रहते हैं । सूजन पुरानी होने पर उसमें खुजली और घाव भी हो जाता है । सूजन पहले टाँग के पिछले भाग से आरंभ होती है फिर धीरे धीरे सारी टाँग में व्याप्त हो जाती है । आरंभ में ज्वर और जिस पैर में यह रोग होनेवाला रहता है उसके पट्ठे में गिलटी निकलती है जिसमें असह्य पीड़ा होती है । वात की अधिकता में सूजन काली, रूखी, फटी और तीव्र वेदनायुक्त; पित्त की अधिकता में कोमल, पीली और दाहयुक्त तथा कफ की अधिकता में कठिन, चिकनी, सफेद या पांडुवर्ण और भारी होती है । बहुत जल्दी उपाय न करने से यह रोग असाध्य हो जाता है । सीड़वाले देशों में गह रोग अधिक होता है । कई आचार्यों के मत से हाथ, गला, कान, नाक, होठ आदि की सूजन भी इसी के अंतर्गत है ।
पीलपाँव के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक रोग विशेष, जिसमें पैर के घुटने के नीचे का भाग सूज जाता है, हाथीपाँव
पीलपाँव के ब्रज अर्थ
पीलपांव
पुल्लिंग
- पैर का एक रोग, फीलपाँव
पीलपाँव के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- फाइलेरिया या सांझर के कारण पैरों के सूजन का एक रोग
पीलपाँव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा