piital meaning in english
पीतल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- brass
पीतल के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक प्रसिद्ध उपधातु जो ताँबे और जस्ते के संयोग से बनती हैं , कभी कभी इसमें राँगे या सीसे का कुछ अंश मिलाया जाता है
विशेष
. यह ताँबे की अपेक्षा कुछ अधिक दृढ़ होती है । इसका व्यवहार बहुधा थाली, कटोरे, गिलास, गगरे, हंडे आदि बरतन बनाने में होता है । देवताओं की मूर्तियाँ, उनके सिंहासन, घंटे अनेक प्रकार के वाद्य, यंत्र, ताले, कलों के कुछ पुरजे और गरीबों के लिये गहने भी पीतल से बनाए जाते हैं । पीतल की चीजें लोहे की चीजों से कुछ अधिक टिकाऊ होती हैं, क्योंकि उनमें मोरचा नहीं लगता । यह पीतल दो प्रकार का होता है—एक कुछ सफेदी लिए पीले रंग का और दूसरा कुछ लाली लिए पीले रंग का । राँगे का भाग अधिक होने से इसमें कुछ सफेदी और सीसे का भाग अधिक होने से लाली आ जाती है । यदि इसमें निकल का मेल दिया जाय तो इसका रंग जर्मन सिलवर के समान हो जाता है । इसपर कलई बहुत अच्छी होती है । - पीला रंग , पीत वर्ण (को॰)
विशेषण
- पीत वर्ण का, पीला
पीतल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपीतल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपीतल के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ताँबे और जस्ते के मेल से बनी पीली उपधातु जिससे बरतन बनते हैं।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा