पोता

पोता के अर्थ :

पोता के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • 15 या 16 अंगुल लंबी एक प्रकार की मछली जो हिंदुस्तान की प्रायः सब नदियों में मिलती है
  • पौत्र, बेटे का बेटा, पुत्र का पुत्र

    उदाहरण
    . तुम्हारे पोते से हमारी पोती का ब्याह होय तो बड़ा आनंद है ।

  • यज्ञ में सोलह प्रधान ऋत्वजों में से एक
  • पवित्र वायु, वायु, हवा
  • विष्णु

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • पोत, लगान, भूमिकर
  • अंडकोश

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • कलेजा, साहस, पित्ता, दे॰ 'पोटा'

    उदाहरण
    . क्यों धरते धर धीर सबे भट होत कछू बल काहू के पोते ।

  • पोतने का कपड़ा , कूची जिससे घरों में चूना फेरा जाता है
  • धुली हुई मिट्टी जिसका लेप दीवार आदि पर करते हैं
  • मिट्टी के लेप पर गीले कपड़े का पुचारा जो भबके से अर्क उतारने में बरतन के ऊपर दिया जाता है

    उदाहरण
    . नैन नीर सों पोता किया । तस मद चुवा बरा जस दिया ।

पोता के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पोता से संबंधित मुहावरे

पोता के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a grandson, a son's son
  • a testicle
  • a cleansing clout

पोता के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेटा का बेटा

पोता के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पौत्र; नाती-पोता; (२) अंडकोष

पोता के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुत्र का पुत्र.2. अण्डकोष. 3. चौका या दीवार पोतने की चिकनी मिट्टी

पोता के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बेटे का बेटा, पौत्र

Noun, Masculine

  • grandson.

पोता के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पोतने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला कपड़ा

पोता के ब्रज अर्थ

पोत

पुल्लिंग

  • पुत्र का पुत्र , पौत्र

पोता के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • पुत्र का पुत्र

पोता के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • बेटाक बेटा

Noun

  • grandsorn.

पोता के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पुत्र का पुत्र।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा