poTaash meaning in hindi
पोटाश के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वह क्षार जो पहले जलाए हुए पौधों की राख से निकाला जाता था पर अब कुछ खनिज पदार्थों से प्राप्त होता है, एक क्षारीय पोटेशियम यौगिक
विशेष
. पौधों की राख को पानी में घोलकर निथारते हैं फिर उस निथरे हुए पानी को औटाते हैं जिसमें क्षार गाढ़ा होकर नीचे जम जाता है। चुकंदर की सीठी (चीनी निकालने पर बची हुई) और भेड़ों के ऊन से भी पोटाश निकलता है। शोरा, जवाखार आदि पोटाश ही हैं। पोटाश औषध और शिल्प में काम आता है।उदाहरण
. पोटाश का अधिकतर उपयोग कृषि एवं कारख़ानों में होता है।
पोटाश के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपोटाश के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- potash, potassium permanganate
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा