prabandh meaning in bagheli
परबन्ध के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्यवस्था
- देख-रेख
- रख-रखाव
परबन्ध के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- management, arrangement
- administration
- a dissertation
- a comprehensive connected narrative
परबन्ध के हिंदी अर्थ
प्रबंध, परबंध
संज्ञा, पुल्लिंग
-
व्यवस्था, बंदोबस्त, इंतिज़ाम
उदाहरण
. इतै इंद्र अति कोह कै औरै किए प्रबंध। नँदनंदहु को लखत नहिं ऐसो मति को अंध। . शादी में लड़की वालों ने बहुत अच्छा प्रबंध किया था। -
आयोजन, उपाय
उदाहरण
. कोई ऐसा प्रबंध करना होगा जिससे समस्या का समाधान निकल सके। . महँगाई की समस्या पर एक सेमिनार का प्रबंध किया जा सकता है। -
समाज द्वारा निर्धारित किसी काम को करने की एक विशेष प्रचलित रीति या ढंग
उदाहरण
. इस कार्यालय का प्रबंध इतना बेकार है कि कोई भी काम समय पर नहीं होता। -
आर्थिक, राजनीतिक तथा समाजिक क्षेत्रों में घर-गृहस्थी, निर्माण-शालाओं या संस्थाओं के विभिन्न कार्यों तथा आयोजनों का अच्छी तरह से तथा कुशलतापूर्वक किया जाने वाला संचालन
उदाहरण
. धर्मानुष्ठान का सारा प्रबंध श्याम ने किया। - वह चीज़ जिससे कोई दूसरी चीज़ बाँधी जाए, प्रकृष्ट बंधन, जैसे—डोरी, रस्सी आदि
- कई वस्तुओं या बातों का एक में ग्रंथन, बँधान, योजना
- ठीक तरह से निरंतर चलता रहने वाला क्रम, पूर्वापर संगति, बँधा हुआ सिलसिला, जैसे—प्रबन्ध वर्षा अर्थात् लगातार होती रहने वाली वर्षा
-
एक-दूसरे से संबद्ध वाक्य रचना का विस्तार, लेख या अनेक संबद्ध पद्यों में पूरा होने वाला काव्य, निबंध, रचना
विशेष
. फुटकर पद्यों को प्रबंध नहीं कहते, प्रकिर्णक कहते हैं।उदाहरण
. दुर-जोधन अवतार नृप सत साँवत सकबंध। भारथ सम किय भुवन मँह ताते चंद्र प्रबंध। - भारतीय संगीत में शास्त्रीय नियमों के अनुसार राग-रागिनियाँ गाने की वह प्रथा (ख़याल, ध्रुपद आदि के गाने की प्रथा से भिन्न) जो मध्य युग के साधु-संतों में प्रचलित थी
- आजकल उच्च श्रेणी के विचारशील विद्यार्थियों की वह कृति या रचना जो किसी विशिष्ट विषय या उसके किसी अंग-उपांग के संबंध में यथेष्ट अनुसंधान और छानबीन करके और उसके संबंध में अपना नया तथा स्वत्रंत मत प्रतिपादित करते हुए प्रस्तुत की गई हो, शोध प्रबंध
-
गीत या बाजे के गठे या बँधे हुए शब्द
उदाहरण
. मृदंग के प्रबंध पर नर्तकी थिरकने लगी। - किसी तरह के काम के लिए की जाने वाली कोई योजना, जैसे—कपट-प्रबंध अर्थात् किसी को फँसाने के लिए बिछाया जाने वाला जाल
परबन्ध के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएप्रबंध के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपरबन्ध के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपरबन्ध के ब्रज अर्थ
प्रबंध
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्यवस्था
- आयोजन
- ठीक प्रकार से निरंतर चलते रहने वाला क्रम
- कथा आदि की रचना, ग्रंथ
-
बंधन
उदाहरण
. नारी प्रफुलित मन पहिरें झूमक सारी।
परबन्ध के मैथिली अर्थ
प्रबन्ध
संज्ञा, पुल्लिंग
- व्यवस्था
- आयोजन
- उपाय
- संस्था आदि का व्यवस्थापन
- साहित्यिक/शास्त्रीय विवेचनात्मक ग्रंथ, रचना
- शास्त्रीय संगीत की एक शैली
Noun, Masculine
- management
- provision, arrangement, procurement
- preparation
- ways and means
- composition, discourse, treatise
- a style of classical music.
- thesis, dissertation
अन्य भारतीय भाषाओं में प्रबंध के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
परबंध - ਪਰਬੰਧ
प्रबंध - ਪ੍ਰਬੰਧ
इंतजाम - ਇੰਤਜਾਮ
गुजराती अर्थ :
प्रबंध - પ્રબંધ
बंदोबस्त - બંદોબસ્ત
निबंध - નિબંધ
उर्दू अर्थ :
इंतिज़ाम - انتظام
मक़ाला - مقالہ
नज़्म - نظم
कोंकणी अर्थ :
व्यवस्था
निबंध
निबंद
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा