• स्रोत - संस्कृत

प्रभाव के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • influence
  • effect
  • impact
  • impression

प्रभाव के हिंदी अर्थ

परभाव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • अस्तित्व में आना, उद्भव, प्रादुर्भाव

    उदाहरण
    . भारतीय समाज में ज्ञान का प्रभाव आदिकाल से रहा है।

  • सामर्थ्य, शक्ति, बल, ताक़त, असर
  • किसी के बुद्धिबल, उच्च पद आदि के फलस्वरूप दूसरों पर पड़ने वाला दबाव

    उदाहरण
    . स्वामी रामकृष्ण परमहंस के प्रभाव में आकर विवेकानंद विश्व के यशस्वी संत कहलाए।

  • इतना मान या अधिकार कि जो बात चाहे कर या करा सके, साख या दबाव, महत्व, गौरव

    उदाहरण
    . राजा के दरबार में उसका बहुत कुछ प्रभाव है।

  • महिमा, माहात्म्य

    उदाहरण
    . हिंदू समाज में श्रावण माह का विशेष प्रभाव है।

  • किसी वस्तु या बात पर किसी क्रिया का होने वाला परिणाम या फल, प्रवृत्ति पर होने वाला फल या परिणाम

    उदाहरण
    . आज के युवाओं पर पाश्चात्य सभ्यता का अत्यधिक प्रभाव परिलक्षित हो रहा है।

  • अंतःकरण को किसी ओर प्रवृत्त करने का गुण

    उदाहरण
    . मुझमें इतना प्रभाव नहीं कि चित्त को एकाग्र कर सकूँ।

  • मार्कंडेय पुराण में वर्णित स्वरोचिष मनु के एक पुत्र जो कलावती के गर्भ से उत्पन्न थे
  • प्रभा के गर्भ से उत्पन्न सूर्य के एक पुत्र
  • सुग्रीव के एक मंत्री का नाम
  • कोष और दंड से उत्पन्न राज-तेज, प्रताप
  • विस्तार
  • अन्न, दवा आदि का गुण या गुणकारिता
  • अलौकिक शक्ति, चमत्कारी असर
  • ज्योतिष में ग्रह या ग्रहों की विशिष्ट स्थिति के फल-स्वरूप किसी में सामान्य से भिन्न दिखलाई पड़ने वाले विकार

प्रभाव के बुंदेली अर्थ

पिरभाव

संज्ञा, पुल्लिंग

  • प्रभाव

प्रभाव के ब्रज अर्थ

परभाव, प्रभाउ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उद्भव
  • असर
  • सामर्थ्य, शक्ति

  • दे० 'प्रभाव'

प्रभाव के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • असर
  • शक्ति, सामर्थ्य
  • महिमा

Noun, Masculine

  • effect, impact
  • Power, capacity
  • vigour, might, capacity

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रभाव के समान शब्द

उर्दू अर्थ :

असर - اثر

तासीर - تاثیر

नतीजा - نتیجہ

पंजाबी अर्थ :

प्रभाव - ਪ੍ਰਭਾਵ

गुजराती अर्थ :

प्रभाव - પ્રભાવ

शक्ति - શક્તિ

प्रताप - પ્રતાપ

असर - અસર

कोंकणी अर्थ :

प्रभाव

वज़न

प्रभाव

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा