svabhaav meaning in english
स्वभाव के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- nature
- temperament, disposition
- habit
स्वभाव के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सदा बना रहने वाला मूल या प्रधान गुण , तासीर , जैसे,—जल का स्वभाव शीतल होता है
- मन की प्रवृत्ति , मिजाज , प्रकृति , जैसे,—(क) उसका स्वभाव बड़ा कठोर है , (ख) कवि स्वभाव से ही सौंदर्य- प्रिय होते हैं , (ग) आजकल उनका स्वभाव कुछ बदल गया है
- आदत , टेव , बान , जैसे,—उसे लड़ने का स्वभाव पड़ गया है , क्रि॰ प्र॰—डालना , —पड़ना
- अपनी स्थिति या स्थान , अपना राष्ट्र या देश
स्वभाव के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएस्वभाव के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएस्वभाव के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएस्वभाव के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- प्रकृति, आदत
स्वभाव के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
प्रकृति , आदत , बान ; तासीर
उदाहरण
. जीव न त स्वभाव जीन को, लोक विदित दृढ़ताई ।
स्वभाव के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- प्रकृति, सहज मति-गति
Noun
- disposition, nature, temperament.
अन्य भारतीय भाषाओं में स्वभाव के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सुभा - ਸੁਭਾ
गुजराती अर्थ :
स्वभाव - સ્વભાવ
प्रकृति - પ્રકૃતિ
तासीर - તાસીર
टेव - ટેવ
आदत - આદત
उर्दू अर्थ :
फ़ितरत - فطرت
आदत - عادت
कोंकणी अर्थ :
सभाव
स्वभाव
संवय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा