pralay meaning in english
प्रलय के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- universal destruction, annihilation, destruction of the whole world
- catastrophe
प्रलय के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
संसार की प्रकृति में लीन होकर मिट जाने की क्रिया जो बहुत दिनों पर होती है और जिसके बाद फिर नई सृष्टि होती है, लय को प्राप्त होना , विलीन होना , न रह जाना
उदाहरण
. सभी धर्मों में ऐसा माना जाता है कि प्रलय के दिन इस सृष्टि का अंत हो जाएगा । -
भू आदि लोकों का न रह जाना , संसार का तिरोभाव , जगत् के नाना रुपों का प्रकृति में लीन होकर मिट जाना
विशेष
. पुराणों में संसार के नाश का वर्णन कई प्रकार से आया है । कुर्म पुराण के अनुसार प्रलय चार प्रकार का होता है—नित्य, नैमित्तिक, प्राकृत और आत्यंतिक । लोक में जो बराबर क्षय हुआ करता है वह 'नित्य प्रलय' है । कल्प के अंत में तीनों लोकों का जो क्षय होता है वह नैमित्तिक या 'ब्राह्य प्रलय' कहलाता है । जिस समय प्रकृति के महदादि विशेष तक विलीन हो जाते हैं उस समय 'प्राकृतिक प्रलय' होता है । ज्ञान की पूर्णवस्था प्राप्त होने पर ब्रह्म या चित् में लीन हो जाने का नाम 'आत्यंतिक प्रलय' है । विष्णु पुराण में 'नित्य प्रलय' का उल्लेख नहीं है । ब्रह्म और प्राकृत प्रलयों के वर्णन पुराणों में एक ही प्रकार के हैं । अनावृष्टि द्धारा चराचर का नाश, बारह सूर्यं के प्रचंड ताप से जल का शोषण और सब कुछ भस्म होना, फिर लगातार घोर वृष्टि होना और सब जलमय हो जाना, केवल प्रजापति का या विष्णु का रह जाना वर्णित है । एक हजार चतुर्युग का ब्रह्मा का एक दिन और उतने ही की एक रात होती है इसी रात में वह प्रलय होता है जिसे ब्रह्या प्रलय कहते हैं । प्राकृतिक प्रलय में, पहले जल पृथ्वी के गंधगुण को विलनी करता है जिससे पृथ्वी नहीं रह जाती, जल रह जाता है । फिर जल का गुण जो रस है उसे अग्नि विलीन कर लेती है जिससे जल नहीं रह जाता, अग्नि वायु ही रह जाती है; फिर वायु का गुण जो स्पर्श है उसे आकाश विलीन कर लेता है और केवल आकाश ही रह जाता है जिसका गुण शब्द है । फिर यह शब्द भी अहंकार तत्व में और अहकार तत्व महत्तत्व में और अंत में महत्तत्व भी प्रकृति में लीन हो जाता है । - साहित्य में एक सात्विक भाव जिससे किसी वस्तु में तन्मय होने से पूर्व स्मृति का लोप हो जाता है
- मूर्छा , बेहोशी
- मृत्यु , नाश
- ओंकार
- व्यापक संहार या विनाश
प्रलय के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएप्रलय के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएप्रलय के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएप्रलय के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- लय या नाश को प्राप्त होना, नष्ट होना, विनाश, पूर्णतया समाप्त हो जाना, सृष्टि का विनाश, जो जगत व्यापी बाढ़ के फलस्वरूप होता है
प्रलय के ब्रज अर्थ
परलय, प्रलै
पुल्लिंग
- लय , नाश या विलीनता ; सृष्टि का अंत ; मूर्छा ; मृत्यु
प्रलय के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- सृष्टिक संहार
- सत्यानाश, सर्वनाश
- संहारकारी बाढ़ि
Noun
- end of the world.
- annihilation.
- deluge.
अन्य भारतीय भाषाओं में प्रलय के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
परलो - ਪਰਲੋ
गुजराती अर्थ :
प्रलय - પ્રલય
विनाश - વિનાશ
उर्दू अर्थ :
क़यामत - قیامت
तबाही-बरबादी - تباہی بربادی
कोंकणी अर्थ :
प्रलय
विनाश
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा