प्रत्येक

प्रत्येक के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

प्रत्येक के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • एक-एक कए सभ

Adjective

  • every all one by one.

प्रत्येक के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • each, every one, each and every one

प्रत्येक के हिंदी अर्थ

प्रतेक

विशेषण

  • समूह अथवा बहुतों में से हर एक, अलग अलग, जैसे,— (क) प्रत्येक मनुष्य का यह कर्तव्य है, (ख) प्रत्येक बालक को एक एक नारंगी दो, (ग) प्रत्येक पत्र पर दस्तखत करो
  • हर एक संख्या के विचार से दो या दो से अधिक इकाइयों, समूहों में से एक-एक; अलग-अलग; हर एक; (एवरी)
  • बहुतों में से या जितना हो उन में से हर एक

    उदाहरण
    . प्रत्येक व्यक्ति का परीक्षण किया जाएगा ।


संज्ञा

  • बहुतों में से या जितना हो उनमें से हर एक व्यक्ति

    उदाहरण
    . उसने प्रत्येक के पास जाकर चंदा इकट्ठा किया ।

प्रत्येक के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • हर एक

अन्य भारतीय भाषाओं में प्रत्येक के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

हरेक - ਹਰੇਕ

गुजराती अर्थ :

प्रत्येक - પ્રત્યેક

दरेक - દરેક

उर्दू अर्थ :

हर एक - ہر ایک

कोंकणी अर्थ :

प्रत्येक

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा