पुदीना

पुदीना के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

पुदीना के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पोदीना

पुदीना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक छोटा पौधा जो या तो जमीन पर ही फैलता है अथवा अधिक से अधकि एक या डेढ़ बीता ऊपर जाता है

    विशेष
    . इसकी पत्तियाँ दो ढाई अंगुल लंबी और डेढ़ पौने दो अंगुल तक चौड़ीःतथा किनारे पर कटावदार और देखने में खुरदारी होती है, पत्तियों में बहुत अच्छी गंध होती है इससे लोग उन्हें चटनी आदि में पीसकर डालते हैं । पुदीने को यहाँ डंठलों से ही लगाते हैं, उसका बीज नहीं बोते । पुदीने का फूल सफेद होता है और बीज छोटे छोटे होते हैं । पुदीना तीन प्रकार का होता है—साधारण, पहाड़ी और जलपुदीना । जलपुदीने की पत्तियाँ कुछ बड़ी होती हैं । पुदीना रुचिकारक, अजीर्णनाशक और वमन को रोकनेवाला है । यह पौधा हिंदुस्तान में बाहर से आया है, प्राचीन ग्रंथों में इसका उल्लेख नहीं है । यह पिपरमिंट की जाति का ही पौधा है ।

पुदीना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पुदीना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • सुगन्धित आ शीतल रसवाला एक घास

Noun

  • spearmint, garden mint, water mint; Mentha saliwa.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा