purush meaning in hindi
पुरुष के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- (व्याकरण) पुरुष वाचक सर्वनाम के भेद प्रथम, मध्यम तथा अन्य पुरुष
- पुरुष
- मनुष्य, आदमी
- आत्मा
- एक माप की इकाई; पुरसा
- नर
- मानव जाति का नर
- सांख्य के अनुसार प्रकृति से भिन्न भिन्न अपरिणामी, अकर्ता और असंग चेतन पदार्थ, आत्मा, इसी के सान्निध्य में प्रकृति संसार की सृष्टि करती है, दे॰ 'सांख्य'
-
व्याकरण में सर्वनामों का वह भेद जिससे यह जाना जाता है कि सर्वनाम का प्रयोग वक्ता के लिए हुआ है या श्रोता या संबोध्य या किसी और के लिए
उदाहरण
. व्याकरण के अनुसार पुरुष तीन प्रकार के होते हैं । - विष्णु
- नर जाति का मनुष्य
- सूर्य
- जीव
- स्त्री की दृष्टि से उसका विवाहित पुरुष
- शिव
- पुन्नाग का वृक्ष
- पारा, पारद,
- मानव जाति का नर प्राणी, आदमी, मर्द, इंसान, पति, पुरुष, मनुष्य, मानव, व्यक्ति, नर
- गुग्गुल
- घोड़े की एक स्थिति जिसमें वह अपने दोनों अगले पैरों को उठाकर पिछले पैरों के बल खड़ा होता है, जमना, सीखपाँव
- व्याकरण में सर्वनाम और तदनुसारिणी क्रिया के रूपों का वह भेद जिससे यह निश्चय होता है कि सर्वनाम या क्रियापद वाचक (कहनेवाले) के लिये प्रयुक्त हुआ है अथवा संबोध्य (जिससे कहा जाय) के लिये अथवा अन्य के लिये, जैसे 'मैं' उत्तम पुरुष हुआ, 'वह' प्रथम पुरुष और 'तुम' मध्यम पुरुष
- मनुष्य का शरीर या आत्मा
-
पूर्वज
उदाहरण
. जा कुल माहिं भक्ति मम होई । सप्त पुरुष ले उधरै । . सो सठ कोटिक पुरुष समेता । बसहिं कलप सत नरक निकेता । - पति, स्वामी
- ज्योतिष में विषम राशियाँ
- ऊँचाई या गहराई की एक माप, पुरसा
- आँख की पुतली, नेत्र की तारिका
- मेरु पर्वत
पुरुष के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपुरुष के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपुरुष के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपुरुष के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a man
- virile man
- person (in Grammar: उत्तम पुरूष first person
- मध्यम पुरूष second person
- अन्य पुरूष third person)
- husband
पुरुष के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- पूर्व दिशा
पुरुष के ब्रज अर्थ
पुरुख, पुरष, पुरस, पुरिस, पूरुष, पुरुस
विशेषण, पुल्लिंग
- मनुष्य ; दे० 'पुरसा'; जीव ; विश्वात्मा ; पूर्वज ; पति
- तोखा ; बलवान
पुरुष के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- दे. पुरुख
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा