puurvaruup meaning in english
पूर्वरूप के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- previous form
- prognosis
पूर्वरूप के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
पहले का रूप, वह आकार या रंग-ढंग जिसमें कोई वस्तु पहले रही हो
उदाहरण
. इस पुस्तक का पूर्वरूप ऐसा ही था। -
किसी वस्तु का वह चिह्न या लक्षण जो उस वस्तु के उपस्थित होने के पहले ही प्रकट हो, आगमनसूचक लक्षण, आसार
उदाहरण
. आँखों का जलना और अंग टूटना ज्वर का पूर्वरूप है। . बादलों का घिरना वर्षा का पूर्वरूप है। - व्याकरण मे एक स्वर-संधि का नाम
- (काव्यशास्त्र) एक अलंकार जिसमें किसी व्यक्ति या वस्तु आदि के विशिष्ट गुण, रूप, वैभव आदि के फिर से लौट आने का उल्लेख होता है
- किसी वस्तु, कार्य आदि को बनाने या करने से पहले तैयार की गई उसकी छोटी प्रतिकृति
पूर्वरूप के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा