puurvaruup meaning in hindi

पूर्वरूप

पूर्वरूप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पूर्वरूप के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहले का रूप, वह आकार या रंग-ढंग जिसमें कोई वस्तु पहले रही हो

    उदाहरण
    . इस पुस्तक का पूर्वरूप ऐसा ही था।

  • किसी वस्तु का वह चिह्न या लक्षण जो उस वस्तु के उपस्थित होने के पहले ही प्रकट हो, आगमनसूचक लक्षण, आसार

    उदाहरण
    . आँखों का जलना और अंग टूटना ज्वर का पूर्वरूप है। . बादलों का घिरना वर्षा का पूर्वरूप है।

  • व्याकरण मे एक स्वर-संधि का नाम
  • (काव्यशास्त्र) एक अलंकार जिसमें किसी व्यक्ति या वस्तु आदि के विशिष्ट गुण, रूप, वैभव आदि के फिर से लौट आने का उल्लेख होता है
  • किसी वस्तु, कार्य आदि को बनाने या करने से पहले तैयार की गई उसकी छोटी प्रतिकृति

पूर्वरूप के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • previous form
  • prognosis

पूर्वरूप के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा