पूस

पूस के अर्थ :

पूस के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • हेमंत ऋतु का दूसरा चांद्रमास जिसकी पूर्णमासी तिथि को पुष्य नक्षत्र पड़ता है, अगहन के बाद और माघ के पहले का महीना

    उदाहरण
    . घरहिं जमाई लौं घटयों खरो पूस दिनमान ।

पूस के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

पूस के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the tenth month of the Hindu (lunar) calendar
  • also पौष

पूस के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौस मास

पूस के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • पूस का महीना

पूस के कन्नौजी अर्थ

  • पौष मास

पूस के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौष मास, अगहन के बाद का महीना

पूस के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौष का महीना |

Noun, Masculine

  • tenth month of Hindu calendar.

पूस के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • माह विशेष

पूस के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पौष, विक्रम संबंत का दसवाँ महीना,

पूस के ब्रज अर्थ

पूष

पुल्लिंग

  • विक्रमी संवत् का दसवां मास , पौष

पूस के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • अगहन के बाद का महीना, पौष, इस माह की पूर्णिमा प्राय: पौष नक्षत्र में पड़ती है

पूस के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दसम मास

Noun

  • tenth month; See T.III.

पूस के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पोष का महीना, घासफूस कड़बी आदि।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा