कलन्दर

कलन्दर के अर्थ :

कलन्दर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मदारी
  • फ़क़ीर

कलन्दर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a monkey or bear dancer
  • a kind of Mohammedan recluse
  • a carefree type of man

कलन्दर के हिंदी अर्थ

क़लंदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रीछ और बंदर नचाने वाला मदारी

    उदाहरण
    . आसा की डोरी गरे बाँधि देत दुख छोभ। चित पितु को बंदर कियो अहो कलँदर लोभ।

  • एक प्रकार का मुस्लिम फ़क़ीर जो संसार से विरक्त होता है, मुस्लिम साधुओं की एक जमात या उस जमात का कोई सदस्य
  • मस्त, फक्कड़, आज़ाद-तबियत व्यक्ति
  • कलंदरा

कलन्दर के ब्रज अर्थ

कलंदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मदारी
  • संसार से विरक्त मुसलमान साधु

कलन्दर के मगही अर्थ

कलंदर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • बंदर-भालू का तमाशा दिखाने वाला, मदारी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा