कसीदा

कसीदा के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

कसीदा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • उर्दू में कविता की एक शैली

कसीदा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a special variety of eulogical poetic composition in Urdu/Persian

कसीदा के हिंदी अर्थ

क़सीदा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उर्दू या फ़ारसी की क्रमिक रूप से सत्रह चरणों वाली कविता या गज़ल जिसमें किसी की प्रशंसा, निंदा अथवा उपदेश का भाव हो
  • उर्दू या फारसी भाषा की एक प्रकार की कविता, जिसमें प्रायः किसी की स्तुति या निंदा की जाती है, इस कविता में १७ पंक्ति से कम न हो, अधिक का कोई नियम नहीं है
  • एक प्रकार की फ़ारसी या उर्दू की कविता

    उदाहरण
    . कसीदे में कम से कम सत्रह पंक्तियाँ होती हैं ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा