qauvaalii meaning in hindi
क़ौवाली के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक प्रकार का गाना
विशेष
. पीरों की मजार या सूफियों की मजलिसों में यह गाना होता है । इसके गाने की एक विशेष धुन होती है । इसमें प्राय: धर्म संबधी या आध्यात्मिक गजलें होती हैं, जिनके कारण कभी कभी सुननेवाले तन्मय हो जाते हैं । - इस धुन में गाई जानेवाली कोई गजल
- कौवालों का पेशा
-
संगीत में तिताला बजाने का एक भेद
विशेष
. यह मद्यमान से दूना जल्दी बजाया जाता है । कौवाली की गजलों के सिवा और रागिनियों में भी इसका प्रयोग होता है । इसका तबले का बोल यह है—+ ३ धा दिन् दिन् धा, धा ० १ + दिन् दिन् धा, ना तिन् तिन् ता । ता दिन् दिन् धा । धा । धा । अथवा—+ ३ ० धाधिन् धिन् धा, धिन् धागे धिन् धिन् धा, ना, तिन् १ + तिन् ता, तागे धिन् धिन् धा । धा
क़ौवाली के मगही अर्थ
कौवाली
संज्ञा
- ईश्वर की भक्ति संबंधी गीत जिसका प्रचलन सूफी संतों ने किया; इस धुन में गायी जाने वाली कोई गजल; कव्वाल का पेशा
क़ौवाली के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा