क़िस्म

क़िस्म के अर्थ :

क़िस्म के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine, Feminine

  • type
  • kind
  • quality
  • variety

क़िस्म के हिंदी अर्थ

क़िसम, क़िसिम

अंग्रेज़ी, अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • 'किसम'
  • 'किस्म'
  • प्रकार
  • प्रकार; कोटि
  • नस्ल; जाति
  • भेद, भांति, तरह
  • ढंग, तज, चाल, जैसे,—वह तो एक अजीब किस्म का आदमी है
  • तर्ज़; ढंग; चाल; तरीका
  • भेद; भाँति
  • एक ही तरह की अथवा एक ही मूल से उत्पन्न वस्तुओं, जीवों आदि का ऐसा वर्ग जो उसे दूसरी वस्तुओं या जीवों से अलग करता हो
  • एक ही तरह की अथवा एक ही मूल से उत्पन्न वस्तुओं, जीवों आदि का ऐसा वर्ग जो उसे दूसरी वस्तुओं या जीवों से अलग करता हो
  • एक ही आकार-प्रकार के जीवों, वस्तुओं आदि का वह वर्ग या अंश जो कुछ या कई गणों अथवा दष्टियों से एक कोटि या श्रेणी का माना जाता हो, प्रकार, जैसे-इन दोनों देशों के रीति-रिवाज एक ही किस्म के हैं
  • ढंग, तरीका

क़िस्म के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

क़िस्म के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

क़िस्म के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

क़िस्म के अवधी अर्थ

किसिम

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • प्रकार

क़िस्म के कुमाउँनी अर्थ

किसम, किस्म, किसिम

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किस्म, प्रकार, भेद

    उदाहरण
    . किसिम-किसिमाक फव है यें=तरह-तरह के फल हो रहे हैं

क़िस्म के मगही अर्थ

किसिम

अरबी ; संज्ञा

  • क़िस्म, प्रकार, भेद, ढंग, तरीक़ा

क़िस्म के मैथिली अर्थ

किसिम

संज्ञा

  • प्रकार, प्रभेद

Noun

  • variety

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा