r̥shi meaning in hindi
ऋषि के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
वेदमंत्रों का प्रकाश करनेवाला , मंत्र- द्रष्टा , आध्यात्मिक और भौतिक तत्वों का साक्षात्कार करनेवाला
विशेष
. ऋषि सात प्रकार के माने गए हैं—(क) महर्षि, जैसे, व्यास । (ख) परमर्षि जैसे, भेल । (ग) देवर्षि, जैसे, नारद । (घ) ब्रह्मर्षि, जैसे, वसिष्ठ । (च) श्रुतर्षि, जैसे सुश्रुत । (छ) राजर्षि, जैसे ऋतुपर्ण और (ज) कांडर्षि, जैसे जैमिनि । एक पद ऐसे सात ऋषियों का माना गया है जो कल्पांत प्रलयों में वेदों को रक्षित रखते हैं । भिन्न भिन्न मनवतरों में सप्तर्षि के अंतर्गत भिन्न भिन्न ऋषि माने गये हैं । जैसे, इस वैवस्वत मन्वंतर के सप्तर्षि ये हैं—कश्यप, अत्रि, वश्ष्ठ, विश्वामित्र, गौतम, जमदग्नि और भरद्वाज । स्वायंभुव । मन्वंतर के— मरीचि, अत्रि, अंगिरा, पुलस्त्य, पुलह, क्रतु और वशिष्ठ ।
ऋषि के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएऋषि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएऋषि के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएऋषि के कन्नौजी अर्थ
रिसि
- (सं०) पुं०
- मंत्रद्रष्टा 2. वेद मंत्रों का साक्षात्कार करने और उनका प्रकाशन करने वाला व्यक्ति 3. बहुत बड़ा तपस्वी
ऋषि के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सिद्ध पुरुष, वेद या धर्मशास्त्र का ज्ञाता, मुनि, ऋषि-मुनि-तपस्वी
ऋषि के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- ज्ञानवान तपस्वी, मंत्रद्रष्टा, बुद्धिमान सच्चरित्र और त्यागी
Noun, Masculine
- a sage, a saint, an ascetic.
ऋषि के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- वेदवेत्ता , वेदद्रष्टा , वैदिक मार्ग पर चलने वाला तपस्वी; ज्ञानी , दूरद्रष्टा
ऋषि के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पुगणवर्णिन सन्त ओ विद्वानलोकनिक एक वर्ग. मुनि
Noun
- a category of mythical saints highly qualified and honoured.
अन्य भारतीय भाषाओं में ऋषि के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
रिशी - ਰਿਸ਼ੀ
गुजराती अर्थ :
ऋषि - ઋષિ
उर्दू अर्थ :
रिशी - رشی
आरिफ़ - عارف
ख़ुदा-शनास - خدا شناس
कोंकणी अर्थ :
मंत्र-द्रष्टा
ऋषी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा