ऋतुकाल

ऋतुकाल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

ऋतुकाल के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • मासिक धर्मक समय

Noun

  • menstruation period.

ऋतुकाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रजोदर्शन के उपरांत के १५ दिन जिसमें स्त्रियाँ गर्भधारण के योग्य रहती हैं , इनमें से प्रथम चार दिन तथा ग्यारवाँ और तेरहवाँ दिन गमन के लिये निषिद्ध है

ऋतुकाल के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • स्त्रियों का रजोदर्शन काल जिसमें वह गर्भ धारण के योग्य होती है

Noun, Masculine

  • the period of women's during which there are highest chances of conceiving.

ऋतुकाल के ब्रज अर्थ

रितुकाल

पुल्लिंग

  • स्त्री के रजोदर्शन के बाद के सोलह दिन का समय जिसमें वह गर्भाधान के योग्य मानी गई हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा