राड़

राड़ के अर्थ :

राड़ के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • दुष्ट , जड़

    उदाहरण
    . लखि गयंद लै चलत भजि स्वान सुखानो हाड़ । गज गुन, मोल, अहार, बल महिमा जान की राड़ ।

  • नीच , निकम्मा

    उदाहरण
    . कागा करँक ढँढोरिया मूठिक रहिया हाड़ । जिस पिंजर बिरहा बसै माँस कहा रे राड़ । . रावन राड़ के हाड़ गढैंगे । . बिष्ठा का चौका दिया हाँड़ी सीझै हाड़, छूति बचावै चाम की तिनहू का गुरु राड़ ।

  • कायर , झगोड़ा

राड़ के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काजल, लकड़ी के धुंए या दीपक की लौ की कालिमा

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शत्रुता, बैर, झंझट, झगड़ा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हठ, दुराग्रह, जिद

Noun, Masculine

  • carbon, soot, lampblack

Noun, Feminine

  • enmity, hostility, quarrel.

Noun, Masculine

  • persistence,stubbornness, obstinacy.

राड़ के ब्रज अर्थ

राड़

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • निकम्मा , कायर
  • झगड़ा , टंटा , कलह , रार

    उदाहरण
    . चोर को सनेही को है राड़ को संघाती कहूँ ।

राड़ के भोजपुरी अर्थ

विशेषण

  • दुष्ट, बदमाश;

    उदाहरण
    . उनकर लइका बड़का राड़ ह।

Adjective

  • wicked, rascally.

राड़ के मगही अर्थ

हिंदी ; विशेषण

  • नीच; बात या सलाह न मानने वाला; निकम्मा

  • राड़

राड़ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • निम्न सामाजिक वर्गक लोक, शूद्र

Noun

  • people of lower (fourth) social order.

राड़ के मालवी अर्थ

विशेषण

  • लड़ाई-झगड़ा, वंश परम्परानुसार मनुष्य की होने वाली कद काठी या लम्बाईचौड़ाई तथा स्वास्थ्य का होना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा