राजयोग

  • स्रोत - संस्कृत

राजयोग के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह प्राचीन योग जिसका उल्लेख पतंजलि ने योगशास्त्र में किया है, अष्टांग योग

    विशेष
    . मनुष्य के पूर्ण कल्याण तथा शारीरिक, मानसिक और आत्मिक शुद्धि के लिए, चित्त की वृत्तियों का निरोध करने के लिए महर्षि पतंजलि द्वारा योगसूत्र में उल्लिखित यह आठ अंगों वाला योग है। इसमें यम, नियम, आसन, प्राणायाम, प्रत्याहार, धारणा, ध्यान और समाधि नामक अष्टांग का यथाक्रम अभ्यास किया जाता है।

  • फलित ज्योतिष के अनुसार ग्रहों का ऐसा योग जिसके जन्म-कुंडली में पड़ने से मनुष्य राजा या राजा के तुल्य होता है

    विशेष
    . यवनाचार्य के मत से पापग्रहों का जन्मसमय स्वस्थान-भागी होकर सूच्च होना राजयोग है। पर जीवशर्मा का मन है कि मंगल, शनि, सूर्य और बृहस्पति में से किसी तीन ग्रहों का अपने स्थान में सूच्च पड़ना राजयोग है।

    उदाहरण
    . कर्क एंव सिंह लग्न के लिए मंगल राजयोग कारक होता है।

राजयोग के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • an auspicious combination of planets (in one's horoscope) that forebodes elevation to royalty

राजयोग के कन्नौजी अर्थ

  • योग शास्त्रोक्त एक योग
  • किसी के जन्म के समय ग्रहों का ऐसा सन्निपात जिसके प्रभाव से उसके राजा या राजा के समान हो जाने की संभावना रहती है

राजयोग के मैथिली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • योग-साधना की एक सरल किंतु अधिक समय लेने वाली विधि
  • ग्रह-नक्षत्र की वह स्थिति जो राजा होने का संकेत देती है
  • (लाक्षणिक) राजसी सुख भोग का सौभाग्य

Noun, Masculine

  • a method of yoga-practice easy and danger-free but taking longer time
  • astral combination indicating the chance of becoming king
  • (fig) luck to enjoy royal comfort

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा