raambaa.ns meaning in hindi
रामबाँस के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का मोटा बाँस जो प्रायः नालकी के डंडे बनाने के काम में आता है
-
केतकी या केवड़े की जाति का एक पौधा जिसके पत्ते नीले और खाँड़े की तरह दो ढाई हाथ लंबे होते हैं
विशेष
. यह सारे भारत में या तो आपसे आप होता है या कहीं कहीं बोया भी जाता है। इसकी पत्तियाँ कूटकर एक प्रकार का रेशा निकाला जाता है, जो रस्से और रस्सियाँ आदि बनाने के काम में आता है। इन पत्तियों में एक प्रकार का तेज़ाबी रस होता है जिसेक हाथ में लगने से छाले पड़ जाते हैं इसलिए पत्तियाँ कूटने के समय कहीं कहीं हाथों में एक प्रकार के दस्ताने पहन लेते हैं। इसकी जड़ और पत्तियों का ओषधि के रूप में भी व्यवहार होता है। रेल की सड़कों के किनारे यह अकसर लगाया जाता है।
रामबाँस के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरामबाँस के अंगिका अर्थ
राम बाँस
संज्ञा, पुल्लिंग
- एक प्रकार का मोटा बाँस जो पालकी के डंडे बनाने के कम में आता है, केवड़े जाति का एक पौधा जिसकी पत्तियों के रेशे से रस्से बनाये जाते है
रामबाँस के कन्नौजी अर्थ
- एक मोटा बाँस
रामबाँस के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- तीखे कांटे वाली एक झाड़ी
Noun, Masculine
- a thicket of thorny cactus. Agave americana.
रामबाँस के मगही अर्थ
संज्ञा
- एक प्रकार का मोटा बाँस जिसको पालकी ढोने के लिए लगाते हैं, बाँस में ठुकी कील या खेती जिसे जलस्रोत निकालने के लिए कुएँ में ठोकते हैं
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा