raga.Dnaa meaning in hindi

रगड़ना

  • स्रोत - संस्कृत

रगड़ना के हिंदी अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • पीसना
  • घिसना; घर्षण
  • किसी पदार्थ को दूसरे पदार्थ पर रखकर दबाते हुए बार बार इधर उधर चलाना , घर्षण करना , घिसना , जैसे,—चंदन रगड़ना

    विशेष
    . यह क्रिया प्रायः किसी पदार्थ का कुछ अंश घिसने, उसे पीसने अथवा उसका तल बराबर करने के लिये होती है ।

  • कोई कार्य परिश्रम पूर्वक करना
  • {ला-अ.} तंग करना; परेशान करना
  • पिसना , जैसे, मसाला रगड़ना, भाँग रगड़ना
  • अभ्यास आदि के लिये बार बार कोई काम करना
  • किसी काम को ज्लदी और बहुत परिश्रमपूर्वक करना , जैसे,—इस काम को तो हम चार दिन में रगड़ डालेंगे
  • तंग करना , दिक करना , परेशान करना
  • स्त्री के साथ संभोग करना , (बाजारू) , संयो॰ क्रि॰—डालना , —देना

अकर्मक क्रिया

  • बहुत मेहनत करना, अत्यंत श्रम करना, जैसे,— अभी यहीं पड़े रगड़ रहे हैं

रगड़ना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रगड़ना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सूचनार्थ : औपचारिक आरंभ से पूर्व यह हिन्दवी डिक्शनरी का बीटा वर्ज़न है। इस पर अंतिम रूप से काम जारी है। इसमें किसी भी विसंगति के संदर्भ में हमें dictionary@hindwi.org पर सूचित कीजिए या सुझाव दीजिए।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा