rahal meaning in hindi
रहल के हिंदी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
एक विशेष प्रकार की छोटी चौको जिसपर पढ़ने के समय पुस्तक रखी जाती है
विशेष
. इसमें दो छोटी पटरिवाँ बीच में दूसरी को काटती हुई लगी रहती हैं ओर इच्छानुसार खोली या बंद की जा सकती हैं । खुलने पर इसका आकार x हो जाता हे ।उदाहरण
. रघूनाथ भावते को पानदान भरि धर्यो, धरी पोथी आप ल्याय कोक की रहल मैं ।
रहल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएरहल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरहल के कन्नौजी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लकड़ी आदि का बना एक ढाँचा जिसमें किताब रखकर पढ़ते हैं
रहल के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- काष्ठ का बना एक्स आकार का पात्र
रहल के भोजपुरी अर्थ
अकर्मक क्रिया
-
रहना;
उदाहरण
. रहल पइसा लौटा द। . अब एहिजा ना रहब।
Intransitive verb
- to live.
- remainder, unpaid, unused.
रहल के मगही अर्थ
हिंदी ; अकर्मक क्रिया
- निवास करना; ठहरना; रुकना; न जाना; बचा रहना, शेष रहना; इस्तेमाल के बाद बच जाना; हाजिर होना; थमना, रुकना; स्थिर होना; गर्भ आदि टिकना; नौकरी आदि पर तैनात होना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा