pahal meaning in english
पहल के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- initiative
पहल के हिंदी अर्थ
फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी घन पदार्थ के तीन या अधिक कोरों अथवा कोनों के बीच की समतल भुमि । किसी वस्तु की लंबाई चौड़ाई और मोटाई अथवा गहराई के कोनों अथवा रेखाओं से विभक्त समतल अंश । किसी लंबे चौड़े और मोटे अथवा गहरे पदार्थ के बाहरी फैलाव की बँटी हुई सतह पर का चौरस कटाव या बनावट । बगल , पहलू , बाजू , तरफ , जैसे, खंभे के पहल, डिबिया के पहल, आदि
- धुनी रूई या ऊन की मोटी और कुछ कड़ी तह या परत , जमी हुई रूई अथवा ऊन , रजाई तोशक आदि में भरी हुई रूई की परत
- रजाई तोशक आदि से निकाली हुई पुरानी रूई जो दबने के कारण कड़ी हो जाती है , पुरानी रूई पु
-
तह , परत
उदाहरण
. मायके के सखी सों मँगाइ फूल मालती के चादर सों ढाँपै छ्वाइ तोसक पहल में ।
हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- किसी कार्य, विशेषतः ऐसे कार्य का आरंभ जिसके प्रतिकार या जवाब में कुछ किए जाने की संभावना हो, छेड़, जैसे,—इस मामले में पहल तो तुमने ही की है, उनका क्या दोष ?
पहल के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएपहल के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएपहल के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएपहल से संबंधित मुहावरे
पहल के गढ़वाली अर्थ
- चारपाई के चौपल डण्डे जिनको पहिये के भीतर डाला जाता
- facet, the top and flat face, leg of cot or bed stead inserting of leg in it.
पहल के बघेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पकने हेतु पलास के पत्तों से ढककर रखे गये आम
पहल के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
पहलू , बगल ; रुई आदि की मोटी तह या परत
उदाहरण
. तूल के पहल किधों पवन अंधार के ।
स्त्रीलिंग
- किसी कार्य का आरंभ या श्रीगणेश
पहल के मगही अर्थ
संज्ञा
- अपनी ओर से किसी सिलसिले का आरभ, यथा पहल करल; तह, परत; बगल, बाजू; घन पदार्थो के छोरों या कोणों के बीच की सतह
पहल के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- पार्श्वतल, पार्श्व
Noun
- facet.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा