रज

रज के अर्थ :

रज के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the second of the three गुण characterising human nature (see रजोगुण)
  • an allomorph of राज (i.e. रजवाड़ा)

Noun, Masculine, Feminine

  • menstruation
  • dust

रज के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह दूषित रक्त जो युवती तथा प्रौढ़ा स्त्रियों और स्तनपायी मादा जंतुओं की योनि से प्रति मास तीन चार दिनों तक बराबर निकलता रहता है। आर्तव, ऋतु, कुसुम

    विशेष
    . रज युवावस्था का सूचक होता है और गरम देशों में स्त्रियों के बारहवें या तेरहवें वर्ष ठंढे देशों में सोलहवें या अठारहवें वर्ष निकलने लगता है और प्रायः पचास या पचपन वर्ष की अवस्था तक निकलता रहता है। जब स्त्री गर्भ धारण कर लेती है, तब रज निकलता बंद हो जाता है; और प्रसव के उपरांत फिर निकलने लगता है। हमारे यहा शास्त्रों में कहा है कि जबतक स्त्री रजस्वला न होने लगे, तबतक उसे कोई धार्मिक कृत्य करने का अधिकार नहीं होता; और जिन दिनों स्त्री को रजस्राव होता हो, उन दिनों वह अपवित्र या अशुचि समझी जाती है। रजस्राव हो चुकने पर जब स्त्री स्नान करती है, तब वह गर्भधारण के लिए विशेष उपयुक्त हो जाती है।

  • सांख्य के अनुसार प्रकृति के तीन गुणों में से दूसरा गुण, देखिए: 'गुण'

    विशेष
    . यह चंचल, प्रवृत्त करने वाला; दुःखजनक और काम, क्रोध, लोभ आदि को उत्पन्न करने वाला माना गया है। सत्व तथा तम दोनों गुणों को यही संचालित करता है और इसी के द्वारा मनुष्य में सब प्रकार की उत्तेजना या प्रेरणा उत्पन्न होती है।

  • आकाश
  • पाप
  • जल, पानी

    उदाहरण
    . रज राजस, आकाश रज, रज युवती में होय। रज धूली, रज पाप, कहि रज जल निर्मल धोय।

  • प्राचीन समय का एक प्रकार का बाजा, जिसपर चमड़ा मढ़ा जाता था
  • जोता हुआ खेत
  • बादल
  • भाप
  • फूलों का पराग

    उदाहरण
    . हेमकमल रज मिलि पियराए।

  • आठ परमाणुओं का एक मान या तौल
  • भुवन, लोक
  • पुराणानुसार एक ऋषि का नाम जो वशिष्ठ के पुत्र माने जाते है
  • खेत पापड़ा
  • स्कंद की एक सेना का नाम
  • चाँदी

    उदाहरण
    . पुनि ताम्र के हैं कोटि धर श्रुति कोटि रज के स्वच्छ हैं। तहँ पाँच कोटि परवान के गृह दारु के नव लच्छ हैं। . भाजन मणि हाटक रज केरे। अति विचित्र बहु भाँति घनेरे।

  • रजक, धोबी

    उदाहरण
    . शिवनिंदक मतिमंद प्रजा रज निज नय नगर बसाई। . मारग में एक रज संहारयो सबहि बसन हरि लीन्हें।

  • प्रकृति के तीन गुणों में से एक जो मन को चंचल और उसमें काम,क्रोध,लोभ,द्वेश आदि विकार उत्पन्न करनेवाला माना गया है
  • धूल; रेणु
  • फूलों का पराग
  • स्त्रियों की योनि से प्रत्येक मास तीन-चार दिन तक निकलने वाला रक्त; आर्तव; ऋतु; कुसुम
  • जोता हुआ खेत
  • चमड़े से मढ़ा हुआ बाजा
  • स्कंद की सेना
  • {ला-अ.} मन में रहने वाला अज्ञान और उससे उत्पन्न होने वाले भाव

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • धूल, गर्द

    उदाहरण
    . रज राजस न छुवाइए नेह चीकने चित्त। . अति शुभ वीथी रज परिहरे। . गमन चढ़ै रज पवन प्रसंगा।

  • रात
  • ज्योति, प्रकाश
  • स्त्रियों तथा स्तनपायी मादा जंतुओं की जननेन्द्रिय या योनि से प्रति मास तीन चार दिन तक निकलनेवाला रक्त आदि

    उदाहरण
    . रज स्राव के समय ज़्यादातर स्त्रियों को तक़लीफ़ होती है ।

  • मिट्टी,बालू आदि का बहुत महीन चूर्ण जो प्रायः पृथ्वी के ऊपरी तल पर पाया जाता है
  • गर्द, धूल
  • गर्द या धूल के वे छोटे-छोटे कण जो धूप में इधर-उधर चलते हुए दिखाई देते हैं

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अंगूर

फ़ारसी ; विशेषण

  • रँगने वाला

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शूरता, वीरता, रजपूती

    उदाहरण
    . राजे भाणे राज छोडि राजपूत रौती छोड़ि राउत रनाई छोड़ि राना जू।

रज के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रज के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • चाँदी

विशेषण

  • सफ़ेद रंग का

रज के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • राजा से संबंधित राजवंशी व्यक्ति

रज के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • पीले रंग की मिट्टी जो पोतने के काम आती है, बारीक धूल, पुष्पों के मादा अंग का पराग

    उदाहरण
    . राजसुन उछारियौ नेह चीकनों चित्त-मासिक रक्तस्त्राव।

रज के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • पराग

    उदाहरण
    . राखत नगारी रज पूरे रहें समर मैं।

  • चाँदी
  • आकाश
  • रजोगुण
  • पानी
  • बादल
  • तौल विशेष
  • धोबी
  • क्षत्रिय धर्म
  • राजपूती
  • स्त्री के गर्भ से प्रतिमास निकलने वाला आर्तव
  • धूल, रेत, गर्द

रज के मगही अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा

  • धूल, गर्द, पैर की धूल
  • फूलों का पराग
  • राजसी गुण, रजोगुण; तीन गुणों-सत्व, रज, तम; में दूसरा; पाप
  • स्त्रियों और कुछ अन्य स्तनपायी मादा के महीने में तीन-चार दिनों तक होने वाला रक्तस्राव, ऋतु-धर्म यौगिक शब्दों में राज या राजा का लघु रूप

रज के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • धूरा, गरदा
  • नारीक मासिक स्राव
  • साङ्ख्य दर्शनक तीन गुणमे एक जे विलासिताक प्रतीक थिक

Noun

  • dust
  • fluid of menstruation
  • one of the three qualities in Indian philosophy
  • w of Raja: See below.

रज के मालवी अर्थ

विशेषण

  • थोड़ासा, धूल का कण, रजोगुण, स्त्रियों का मासिक धर्म, पराग।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा