रँगना

रँगना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

रँगना के बुंदेली अर्थ

क्रिया

  • रंग चढ़ाना

रँगना के अँग्रेज़ी अर्थ

Transitive verb

  • to colour
  • to dye
  • to paint

रँगना के हिंदी अर्थ

रंगना

सकर्मक क्रिया

  • किसी वस्तु पर रंग चढ़ाना , रंग में डुबाकर अथवा रंग चढ़ाकर किसी चीज को रंगीन करना , जैसे, कपड़ा रंगना , किवाड़े रंगना , सयो॰ क्रि॰—ढालना , —देना
  • किसी को अपने प्रेम में फँसाना
  • अपने कार्यसाधन के अनुकुल करने के लिये बातचीत का प्रभाव डालना , अपने अनुकूल करना , अपना सा बनाना
  • किसी वस्तु को घुले हुए रंग में डालकर या डुबाकर रंगीन करना

    उदाहरण
    . दादी धोती रंग रही हैं ।

  • चित्र आदि में रंग भरना

    उदाहरण
    . आम को पीले में रंगो ।

  • रंग लगाना

    उदाहरण
    . मजदूर दीवाल रंग रहा है ।

  • किसी वस्तु को घुले हुए रंग में डालकर या डुबाकर रंगीन करना
  • चित्र आदि में रंग भरना
  • रंग लगाना
  • {ला-अ.} अनुरक्त करना; प्रेम में लिप्त करना या फँसाना
  • अनुकूल बनाना
  • प्रभावित करना
  • रँग देना; रंग से युक्त करना
  • दे. रँगना
  • रंग चढ़ाना, रंगीन करना, ऐसी क्रिया करना जिससे कोई चीज किसी एक या अनेक रंगों से युक्त हो जाय

अकर्मक क्रिया

  • किसी के प्रेम में लिप्त होना, किसी पर आसक्त होना

    उदाहरण
    . जनम तासु को सुफल जो रंगे राम के रंग ।

  • रंग से युक्त होना

    उदाहरण
    . घर की सारी दीवारें रंग गई हैं ।

  • किसी वस्तु आदि पर किसी वस्तु, क्रिया आदि का प्रभाव पड़ना
  • किसी वस्तु आदि पर किसी वस्तु, क्रिया आदि का असर पड़ना
  • किसी के रूप, गुण आदि के कारण उस पर प्रसन्न, अनुरक्त या मोहित होना

रंगना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा