रट

रट के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

रट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी शब्द बार-बार उच्चारण करना, कौवों की बोली

रट के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • constant reception/reiteration

रट के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • किसी शब्द का बार बार उच्चारण करने की क्रिया, जैसे,—तुमने तो 'लाओ', 'लाओ' की रट लगा दी है

    उदाहरण
    . केशव वे तुहि तोहि रटै रट तोहिं इतै उनही की लगी है । - केशव (शब्द॰) । . राम राम रटु बिकल भुआलू । . जैसी रट तोहिं लागी माधव की राधे ऐसी, राधे राधे राधे रट माधवै लगी रहै ।

रट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • बार बार किसी शब्द को उच्चारण करने की क्रिया

रट के अवधी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • याद करने की अधिकता; रटने की क्रिया

रट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • रटना, जप करना, उच्चारण; आग्रह, माँग, जिद, किसी शब्द या बात, इच्छा अथवा कार्य को बार-बार दोहराने की क्रिया

Noun, Feminine

  • rote learning, repetition, persistency.

रट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • शब्दों को बार-बार दुहराने की क्रिया

रट के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया, सकर्मक

  • बारबार बोलना या कहना, बोल बोलकर याद करना

    उदाहरण
    . रहत मयूर धरत जक नाहीं को बरज बर बैरिन काहीं।


स्त्रीलिंग

  • बार-बार बोलने को क्रिया या भाव

    उदाहरण
    . कब कौं टेरतु दीन रट, होत न स्याम सहाइ ।

रट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • किसी शब्द या वाक्यांश आदि का बार-बार उच्चारण; बार-बार दुहराने की क्रिया; खटने परिश्रम करने का भाव

रट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • रटबाक प्रवृत्ति
  • एक खढ़

Noun

  • habit/tenderncy to utter repeatedly.
  • a grass.

रट के मालवी अर्थ

क्रिया

  • एक ही बात रटना,करना, बारबार बोलना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा