रेफ

रेफ के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

रेफ के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • the letter र or its allographs as in क्र, र्क, ट्र

रेफ के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • रकार का वह रूप जो अन्य अक्षर के पहले जाने पर उसके मस्तक पर रहता है, जैसे, सर्प, दर्प, हर्ष, आदि में
  • रकार र अक्षर
  • राग
  • शब्द
  • कलंक , दोष , ऐब , रेप
  • हलंत र जो किसी वर्ण के ऊपर आता है

    उदाहरण
    . रेफ के बाद कोई व्यंजन ही आता है ।

  • शब्द
  • र अक्षर, रकार
  • शब्द के बीच में पड़नेवाले र का वह रूप जो ठीक बादवाले स्वरांत व्यंजन के ऊपर लगाया जाता है, जैसे-कर्म, धर्म, विकर्ण

विशेषण

  • कुत्सित, अधम
  • जो घृणा करने के योग्य हो

रेफ के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

रेफ से संबंधित मुहावरे

रेफ के अवधी अर्थ

  • मूंछ की रेखा

रेफ के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • निशान, उपर का चिह्न

रेफ के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • नागरी वर्ण के ऊपर चढ़ाई जाने वाली रकार जो उस वर्ण के पूर्व उच्चरित हलन्त का रूप होती है

रेफ के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • रकार रूप जो पहले आने पर अक्षर के ऊपर लगाया जाता है, जैसे दर्प; रकार ; राग; शब्द

विशेषण

  • अधम , नीच

रेफ के मगही अर्थ

संज्ञा

  • हलंत 'र' का वह रूप जो किसी अन्य अक्षर के पहले आने पर उसके मस्तक पर होता है, रकार का (') रूप, यथा-सर्प, बर्फ, दे. 'रेप'

रेफ के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • र अक्षर/ध्वनि

Noun

  • r sound, its graphic symbol.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा