रोट

रोट के अर्थ :

रोट के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • देव-देवी की पूजा के समय चढ़ावे की मोटी रोटो

रोट के हिंदी अर्थ

हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गेहुँ के आटे की बहुत मोटी रोटी , लिट

    विशेष
    . ऐसी रोटी गरीब लोग खाते हैं या हाथियों को रातिब में दी जाती है ।

  • मीठी मोटी रोटी या पूआ जो हनुमान आदि देवताओं को चढ़ाया जाता है

रोट के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • गेहॅू के आटे की बहुत मोटी सोटी लिट्टी

रोट के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • बड़ी और मोटी रोटी; रोटी जो देवता को चढ़ाई जाय

रोट के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोटी रोटी, देवता के भोग के लिये घी-तेल गुड़ में पकायी हुई मोटी रोटी

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का पकवान जो गेहूं के आटे में गुड़ मिलाकर घी-तेल में पकाया जाता है

Noun, Masculine

  • thick bread of wheat flour mixed with jaggery & ghee generally cooked for offering to a deity.

Noun, Masculine

  • a kind of eatable which is prepared of wheat flour mixed with jaggery & fried in clarified butter & oil.

रोट के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • गुड मिश्रित मोटी रोटी

रोट के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हनुमान जी का प्रसाद अर्पण करने के लिए बनाये जाने वाले बड़े बड़े पाँच पुआ मीठीपुरी बहुत बड़ी या मोटी रोटी

रोट के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • बड़ी और मोंटी रोटी, लिट

रोट के भोजपुरी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोटी रोटी, जो देवताओं पर चढ़ती है;

    उदाहरण
    . रोट खाइल जाला।

Noun, Masculine

  • thick chapati - it is offered to deities.

रोट के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • मोटी मीठी रोटी; देवता- देवी को अर्पण करने का प्रसाद या पकवान

रोट के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • पैघ रोटी

Noun

  • big and thick chapati.

रोट के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मोटी व तगड़ी रोटी, ज्वार या मक्की की रोटी।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा