ruum meaning in braj
रूम के ब्रज अर्थ
सकर्मक क्रिया
- झूमना, झूलना
पुल्लिंग
- तुर्की, रोम, देश विशेष
रूम के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
टर्को या तुर्की देश का एक नाम
विशेष
. ईसा के जन्म से पहले पाँचवीं शताब्दी से रोमक जातियों की शक्ति बढ़ने लगी थी और यूनान का पतन होने पर वह एक प्रभावशाली जाति हो गई थी । इस जाति की राजधानी रोम नगर थी । यह जाति इतनी शक्तिशाली हो गई थी कि स्पेन से लेकर अरब, मिस्त्र आदि तक के देशों पर इसका अधिकार हो गया था । तीसरी शताब्दी के अंत में यह बृहत् साम्राज्य शासकों में विभक्त होने लगा और सन् ३३० में कैसर कानिस्तंताइन ने कुस्तुंतुनिया नगर में अपनी राजधानी बनाई । ३९५ में रोम राज्य, पूर्वीय और पश्चिमीय राज्य, जिसकी राजधानी रोम थी, धीरे धीरे निर्बल होता गया और उसे गाथ, फ्रेंच आदि जातियों ने ध्वंस कर दिया; और पूर्वोय राज्य ही सन् ४७६ से रोम राज्य कहलाने लगा । यूरोप के दक्षिणपूर्व का भाग, एशिया का पश्चिमी भाग तथा उत्तरी अफ्रीका और अनेक टापू इस ���ाम्राज्य के अंतर्भूत थे । तब से तुर्को को, जिसका प्रधान नगर कुस्तुंतुनिया है, रूम कहने लगे, और अब तक उसे रूम ही कहते हैं ।उदाहरण
. चारि दिसा महिं दंड रचो है रूम साम बिच दिल्ली । ता ऊपर कुछ अजब तमाशा मारे है यम किल्ली । - यूरोप महाद्वीप का एक देश
-
इटली की राजधानी
उदाहरण
. जब रोम जल रहा था तब नीरो बाँसुरी बजा रहा था। - मध्य एशिया का एक देश
रूम के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएरूम से संबंधित मुहावरे
रूम के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- शरीर के महीन छोटे बाल, रोम, लोम; छेद, छिद्र
Noun, Masculine
- small thin & soft hair on the body, the pores on the surface of the skin.
रूम के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा