रूम

रूम के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

रूम के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • शरीर के महीन छोटे बाल, रोम, लोम; छेद, छिद्र

Noun, Masculine

  • small thin & soft hair on the body, the pores on the surface of the skin.

रूम के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • टर्को या तुर्की देश का एक नाम

    विशेष
    . ईसा के जन्म से पहले पाँचवीं शताब्दी से रोमक जातियों की शक्ति बढ़ने लगी थी और यूनान का पतन होने पर वह एक प्रभावशाली जाति हो गई थी । इस जाति की राजधानी रोम नगर थी । यह जाति इतनी शक्तिशाली हो गई थी कि स्पेन से लेकर अरब, मिस्त्र आदि तक के देशों पर इसका अधिकार हो गया था । तीसरी शताब्दी के अंत में यह बृहत् साम्राज्य शासकों में विभक्त होने लगा और सन् ३३० में कैसर कानिस्तंताइन ने कुस्तुंतुनिया नगर में अपनी राजधानी बनाई । ३९५ में रोम राज्य, पूर्वीय और पश्चिमीय राज्य, जिसकी राजधानी रोम थी, धीरे धीरे निर्बल होता गया और उसे गाथ, फ्रेंच आदि जातियों ने ध्वंस कर दिया; और पूर्वोय राज्य ही सन् ४७६ से रोम राज्य कहलाने लगा । यूरोप के दक्षिणपूर्व का भाग, एशिया का पश्चिमी भाग तथा उत्तरी अफ्रीका और अनेक टापू इस ���ाम्राज्य के अंतर्भूत थे । तब से तुर्को को, जिसका प्रधान नगर कुस्तुंतुनिया है, रूम कहने लगे, और अब तक उसे रूम ही कहते हैं ।

    उदाहरण
    . चारि दिसा महिं दंड रचो है रूम साम बिच दिल्ली । ता ऊपर कुछ अजब तमाशा मारे है यम किल्ली ।

  • यूरोप महाद्वीप का एक देश
  • इटली की राजधानी

    उदाहरण
    . जब रोम जल रहा था तब नीरो बाँसुरी बजा रहा था।

  • मध्य एशिया का एक देश

रूम से संबंधित मुहावरे

रूम के ब्रज अर्थ

सकर्मक क्रिया

  • झूमना, झूलना

पुल्लिंग

  • तुर्की, रोम, देश विशेष

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा