रूमाल

रूमाल के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

रूमाल के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ-मुँह पोंछने का छोटा चौकोर कपड़ा

रूमाल के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • कपड़े का वह चौकोर टुकड़ा जो हाथ, मुँह पोछने के काम में आता है

    उदाहरण
    . पोंछि रूमालन सों श्रम सीकर भौंर की भीर निवारत ही रहे ।

  • चौकोना शाल या चिकन का टुकड़ा जिसके चारों ओर बेल और बीच में काम बना रहता है और जो तिकोना दोहर कर ओढ़ने के काम में लाया जाता है , मुसलमानी समय में इसे कमर में भी बाँधते थे
  • पायजामे की काट में वह चौकोर कपड़ा जो दोनों मोहरियों की संधि में लगाया जाता है , मियानी
  • ठगों का रूमाल जिसके एक कोने में चाँदी का एक टुकड़ा बँधा रहता है

    विशेष
    . ठग आदि इसे आदमियों के गले में लपेटकर चाँदी के टुकड़े को उसके गले पर घाँटी के पास अँगूठे से इस प्रकार दबाते थे कि वह मर जाता था ।

रूमाल से संबंधित मुहावरे

रूमाल के कन्नौजी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • हाथ-मुँह पोंछने का कपड़े का चौकोर टुकड़ा

रूमाल के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • तौलिया, गलना, दस्ती, वस्त्र विशेष जिससे हाथमुँह पोंछा जाता है।

रूमाल के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा