सामना

सामना के अर्थ :

  • स्रोत - हिंदी

सामना के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • किसी के समक्ष होने की क्रिया या भाव , जैसे,—जब हमारा उनका सामना होगा, तब हम उनसे बातें करेंगे
  • भेंट , मुलाकात
  • किसी पदार्थ का अगला भाग , आगे की ओर का हिस्सा , आगा , जैसे,—उस मकान का सामना तालाब की ओर पड़ता है
  • किसी के विरुद्ध या विपक्ष में खड़े होने की क्रिया या भाव , मुकाबला , जैसे,—वह किसी बात में आपका सामना नहीं कर सकता
  • भिडंत , मुठभेड़ , लड़ाई , जैसे,—युद्धक्षेत्र में दोनों दलों का सामना हुआ
  • उद्दंडता , गुस्ताखी , ढिठाई

सामना के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

सामना के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

सामना के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सामना से संबंधित मुहावरे

  • सामना करना

    धृष्टता करना, सामने होकर जवाब देना, गुस्ताख़ी करना, किसी के आक्रमण आदि का विरोध करना

  • सामने आना

    आगे आना , संमुख आना , जैसे,— अब तो वह कभी हमारे सामने ही नहीं आता

  • सामने करना

    किसी के समक्ष उपस्थित करना, आगे लाना

  • सामने का

    जो समक्ष हो

सामना के कुमाउँनी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • मुकाबला; कमीज का सामने वाला भाग, भेट, लड़ाई, भिडंत, मुठभेड़

सामना के ब्रज अर्थ

  • भेंट , मुलाकात , साक्षात्कार
  • मुकाबला

सामना के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • साम्मुख्य, परस्पर समक्ष आएब
  • मोकाबला, स्पर्धा, द्वन्द्व
  • प्रतिरोध

Noun

  • coming face to face.
  • confrontation, contest, conflict.
  • resistance.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा