saa.nii meaning in english
साँई के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- God, Lord
- master
- husband
- a title used for Mohammedan faqirs
साँई के हिंदी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
स्वामी, मालिक
उदाहरण
. आप को साफ कर तुही साँई । -
ईश्वर, परमात्मा, परमेश्वर
उदाहरण
. गुर गौरीस साँई सीतापति हित हनुमानहिं जाई कै । मिलिहौं मोहि कहाँ की वे अब अभिमत अवधि अघाई कै । -
पति, शौहर, भर्ता
उदाहरण
. पूस मास सुनि सखिन पै साँईं चलत सवार । गहि कर बीन प्रबीन तिय राग्यौ राग मलार । . चल्यो धाय कमठी चढ़ाय फुरकाय आँख बाईं जग साँईं बात कछु न तनक को । - मुसलमान फकीरों की एक उपाधि
साँई के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसाँई के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसाँई के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- पतली टहनी, पेड़ की छोटी शाखा; ब्याज रहित ऋण में दिया गया मूल धन |
Noun, Feminine
- a prig,atwig, small offshoot of a tree; interest free loan.
साँई के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- प्रभु, भगवान
साँई के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
स्वामी , मालिक , परमात्मा , ईश्वर
उदाहरण
. तुम हर्ता तुम कर्ता एक, तुम हौ भुवन के माई। - पति , ३ मुसलमान फकीर
साँई के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- स्वामी, ईश्वर।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा