saan.naa meaning in english
सानना के अँग्रेज़ी अर्थ
verb, Transitive verb
- to make into a paste
- to besmear
- to implicate/involve
सानना के हिंदी अर्थ
क्रिया, सकर्मक क्रिया
-
दो वस्तुओं को आपस में मिलाना; विशेषत: चूर्ण आदि को तरल पदार्थ में मिलाकर गीला करना, गूँधना, जैसे,—आटा सानना
उदाहरण
. तुमने अपने दोनों हाथ मिट्टी में क्यों सान लिए ? - सानपर चढ़ाकर धार तेज करना, सान पर रगड़कर या चढ़ाकर औजारों की धार तेज करना
-
मिलाना, लपेटना, मिश्रित करना, संयुक्त करना, जैसे,—तुमने अपने दोनों हाथ मिट्टी में सान लिए
उदाहरण
. यह सुनि धावत धरनि चरन की प्रतिमा खगी पंथ में पाई । नैन नीर रघुनाथ सानिकै शिव सो गात चढ़ाई । -
(लाक्षिणक अर्थ) किसी व्यक्ति को अपराध आदि में लपेटना या सम्मिलित करना, किसी को उत्तरदायी या दोषी ठहराने के उद्देश्य से कोई ऐसा काम करना या ऐसी बात कहना कि दूसरों की दृष्टि में वह भी किसी अपराध या दोष में सम्मिलित जान पड़े
उदाहरण
. आप मुझे व्यर्थ ही इस मामले में सान रहे हैं ।
सानना के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसानना के अंगिका अर्थ
क्रिया
- पानी में मिलना, लपेटना, गूँथना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा