सांत

सांत के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

सांत के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • दे० 'शांत'

    उदाहरण
    . सिवभजन सांत सुजान है जिहि की समान न आन है।

सांत के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • 'शांति'

    उदाहरण
    . होर शोर भी भाँत भाँत का था, बहु भाँत जो मेग साँत का था ।

सांत के गढ़वाली अर्थ

विशेषण

  • शांत; सौम्य प्रकृति वाला, विनम्र; क्रोध आदि से रहित

Adjective

  • humble, quiet, calm, cool minded.

सांत के बुंदेली अर्थ

साँत, साँतिम

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • चमड़ा कुचलने का एक उपकरण

सांत के मगही अर्थ

विशेषण

  • मौन, चुप; स्थिर; जिसमें कोई आवेग न हो; मरा हुआ, निर्जीव; नष्ट, समाप्त
  • जिसका अंत हो, जिसकी सीमा हो

सांत के मालवी अर्थ

साँत

विशेषण

  • जिसका अन्त हो गया हो, मृतक, शान्त।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा