सारा

सारा के अर्थ :

सारा के मगही अर्थ

संज्ञा

  • पली का भाई, सार, साला; चिता, चिरारी

सारा के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • entire, whole
  • all

सारा के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काली निसोथ, कृष्णात्रिवृत्त
  • दूब, दूर्वा
  • शातला
  • थूहर
  • केला
  • कुश, कुशा
  • तालिसपत्र

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक प्रकार का अलंकार जिसमें एक वस्तु दूसरी से बढ़कर कही जाती है, जैसे,—ऊखहुते मधुर पियूषहु ते मधुर प्यारी तेरे ओठ मधुरता को सागर है

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'साला'

संस्कृत ; विशेषण

  • जितना हो वह सब; समस्त; कुल; संपूर्ण; समग्र; पूरा; आदि से अंत तक; सब कुछ

    उदाहरण
    . के है पाकदामन तु नरियाँ में आज । बड़ाई बडी तुज है सारियाँ में आज ।


हिंदी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • देखिए : 'ओसारा'

    उदाहरण
    . जब सारे में धूप फैल जाए कहीं आँख खुले।


संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • काली निसोथ
  • दूब
  • सातला
  • थूहड़
  • केला
  • तालीश पत्र

सारा के यौगिक शब्द

संपूर्ण देखिए

सारा के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • सम्पूर्ण समूचा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साला

सारा के अवधी अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • पूरा; कुल

सारा के कन्नौजी अर्थ

सारो

संज्ञा, विशेषण, पुल्लिंग

  • पत्नी का भाई
  • पूरा, संपूर्ण

सारा के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • सार , तत्व , सर्वश्रेष्ठ , मूल तत्व

    उदाहरण
    . तुमं संसार सार के सारा, जल थल जहाँ तहाँ बिस्तारा।

सारा के मैथिली अर्थ

संज्ञा

  • दाहस्थल, चिता, समाधिस्थल

Noun

  • spot where dead body is burnt.

अन्य भारतीय भाषाओं में सारा के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

सारा - ਸਾਰਾ

गुजराती अर्थ :

सारूं - સારૂં

आखुं - આખું

उर्दू अर्थ :

सारा - سارا

कोंकणी अर्थ :

समग्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा