साट

साट के अर्थ :

साट के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • दे० 'साँट'

    उदाहरण
    . साट सकुच नहिं मानहीं बहुबारनि मारि ।

साट के हिंदी अर्थ

हिंदी, देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • सट्टा, विनिमय, बदला

    उदाहरण
    . खंजर नेत विसाल, गय चाही लागइ चक्ख । एकण साटइ मारुवी, देह एराकी लक्ख ।

  • साजिश, षडयंत्र

    उदाहरण
    . शेख तकी बादशाह के पीर का विरुद्धता करना और ब्राह्मणों तथा मुल्लाओं की साट से कबीर साहब के साथ कुव्यवहार करना ।

  • 'साँट'

संस्कृत ; विशेषण

  • 'साठ'

    उदाहरण
    . साट घरी मों साई की बीसर, पर नही मोकूँ येक घरी हो ।

साट के मगही अर्थ

संज्ञा

  • (सटना) चिप्पी; चिप्पी लगाने का कपड़ा का टुकड़ा, पेबंद; औरतों की साड़ी के नीचे कमर में लपेटने का बिना सिला पेटीकोट, सटुवाँ; दीवार मरम्मत में अतिरिक्त ईंट की चुनाई या मिट्टी का छोप; वस्तुविनिमय या हिस्सेदारी अलग करने में दिया जानेवाला छोटा अंश

साट के मैथिली अर्थ

  • दे. साटि, साटब, 2. एक गहना
  • साँटा, सटकन
  • दलाल
  • करार, सट्टा

  • anklet
  • staff, stick
  • middle man, broker
  • agreement

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा