साव

साव के अर्थ :

साव के अंगिका अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साहू, व्यवसायी

साव के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • तर्पण, पितरों को जल देना
  • शिशु, बालक, पुत्र, (डि॰)
  • 'स्वाद'

    उदाहरण
    . चंगौ साव चखावसी, इभरमणी आखेट । बाँकी॰ ग्र॰ भ॰ १, पृ॰३४ ।

  • 'साहु'

साव के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साहूकार, दुकानदार ओर सेठों के लिए एक आदरवाची सम्बोधन

साव के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • (साहू) बनिया, उधार या कर्ज देनेवाला, ताश में कालापान के पत्ते

साव के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • साहू, साहूकार, साऊ, साव, हुबहू, बिल्कुल।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा