सायर

सायर के अर्थ :

सायर के मगही अर्थ

अरबी ; संज्ञा

  • वह जमीन जिसकी आय पर मालगुजारी नहीं लगती, फुटकर; मछली, सिंघाड़ा, फल, मेला, बाजार आदि से प्राप्त आय
  • कवि

सायर के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • a land which was tax-free during the British rule
  • a toll
  • entire, complete, full
  • vagrants, travelers

सायर के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • सागर, समुद्र

    उदाहरण
    . सायर मद्धि सुठाम करन त्रिभुवन तन अंजुल । . जहँ लग चंदन मलय गिरी औ सायर सब नीर । सब मिलि आय बुझावहिं बुझै न आग सरीर ।

  • ऊपरी भाग, शीर्ष

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • ब्रिटिश शासन में जमींदारों की आमदनी की वे मदें जिन पर उन्हें कोई कर नहीं देना पड़ता था, जैसे-जंगल, ताल, नदी, बाग आदि से होनेवाली आय की मदें, वह भूमि जिसकी आय पर कर नहीं लगता, अतिरिक्त और फुटकर आय
  • कवि, कविता करने वाला, दे॰ 'शायर'

विशेषण

  • घुमक्कड़, सैर करनेवाला, घूमनेवाला
  • जो नियत या स्थिर न हो, अस्थायी, अनियत

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वह पटरा जिससे खेत की मिट्टी बराबर करते हैं, हेंगा
  • एक देवता जो चौपायों का रक्षक माना जाता है

सायर के अवधी अर्थ

संज्ञा

  • गाँव का ऊपरी काम

सायर के कन्नौजी अर्थ

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • शायर
  • शायर, शेर कहने वाला, कवि

सायर के ब्रज अर्थ

पुल्लिंग

  • दे० 'समुद्र'

    उदाहरण
    . भाइ बिभीषन जाइ मिल्यो प्रभु भाइ परे सुनि सायर काटे ।

  • पशुओं का अधिष्ठाता देवता

सायर के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पति, प्रियतम, प्राणेश्वर, सागर, समुद्र, स्त्री, पत्नी, आनेजाने वाले माल पर लिया जाने वाला कर, कवि, शायर, बुद्धि, समझदार, सज्जन, सरल, सीधा, भोला, गम्भीर।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा