saayar meaning in malvi
सायर के मालवी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पति, प्रियतम, प्राणेश्वर, सागर, समुद्र, स्त्री, पत्नी, आनेजाने वाले माल पर लिया जाने वाला कर, कवि, शायर, बुद्धि, समझदार, सज्जन, सरल, सीधा, भोला, गम्भीर।
सायर के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Masculine
- a land which was tax-free during the British rule
- a toll
- entire, complete, full
- vagrants, travelers
सायर के हिंदी अर्थ
संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग
-
सागर, समुद्र
उदाहरण
. सायर मद्धि सुठाम करन त्रिभुवन तन अंजुल । . जहँ लग चंदन मलय गिरी औ सायर सब नीर । सब मिलि आय बुझावहिं बुझै न आग सरीर । - ऊपरी भाग, शीर्ष
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- ब्रिटिश शासन में जमींदारों की आमदनी की वे मदें जिन पर उन्हें कोई कर नहीं देना पड़ता था, जैसे-जंगल, ताल, नदी, बाग आदि से होनेवाली आय की मदें, वह भूमि जिसकी आय पर कर नहीं लगता, अतिरिक्त और फुटकर आय
- कवि, कविता करने वाला, दे॰ 'शायर'
विशेषण
- घुमक्कड़, सैर करनेवाला, घूमनेवाला
- जो नियत या स्थिर न हो, अस्थायी, अनियत
देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग
- वह पटरा जिससे खेत की मिट्टी बराबर करते हैं, हेंगा
- एक देवता जो चौपायों का रक्षक माना जाता है
सायर के अवधी अर्थ
संज्ञा
- गाँव का ऊपरी काम
सायर के कन्नौजी अर्थ
अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग
- शायर
- शायर, शेर कहने वाला, कवि
सायर के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
-
दे० 'समुद्र'
उदाहरण
. भाइ बिभीषन जाइ मिल्यो प्रभु भाइ परे सुनि सायर काटे । - पशुओं का अधिष्ठाता देवता
सायर के मगही अर्थ
अरबी ; संज्ञा
- वह जमीन जिसकी आय पर मालगुजारी नहीं लगती, फुटकर; मछली, सिंघाड़ा, फल, मेला, बाजार आदि से प्राप्त आय
- कवि
सायर के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिए
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा