सबल

सबल के अर्थ :

सबल के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • बलवान , जोरदार , पराक्रमी

    उदाहरण
    . सूर प्रभु की सबल माया देति मोहि भुलाइ ।

  • फौज सहित , सेना सहित

सबल के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • strong, forceful/powerful
  • valid
  • ता strength, forcefulness/powerfulness

सबल के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; विशेषण

  • जिसमें बहुत बल हो, बलवान्, बलशाली, ताकतवर, बलिष्ठ, जैसे,—जो सबल होगा वह निर्बलों पर शासन करेगा
  • जिसके साथ सेना हो, फौजवाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • वशिष्ठ के एक पुत्र का नाम

अरबी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • अन्न की बाल, अनाज की बाल
  • एक नेत्र रोग, मोतियाबिंद

सबल के बुंदेली अर्थ

विशेषण, स्त्रीलिंग

  • अधिक (तुलनात्मक प्रयोग क्रि. वि के रूप में भी प्रयुक्त)

सबल के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • दृढ़, मजबूत

Adjective

  • forceful, strong.

अन्य भारतीय भाषाओं में सबल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

बलवान - ਬਲਵਾਨ

गुजराती अर्थ :

सबल, सबळ - સબલ, સબળ

बळवान - બળવાન

उर्दू अर्थ :

ताक़तवर - طاقتور

कोंकणी अर्थ :

बळवान

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा