sabhaa meaning in hindi
सभा के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह स्थान जहाँ बहुत से लोग मिलकर बैठे हों, परिषद्, गोष्ठी, समिति, मजलिस
उदाहरण
. सभा में उपस्थित सभी लोगों का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूँ। . विद्वानों की सभा में बैठा करो। - वह स्थान जहाँ किसी एक विषय पर विचार करने के लिए बहुत से लोग एकत्र हों
- वह संस्था या समूह जो किसी विषय पर विचार करने अथवा कोई काम सिद्ध करने के लिए संगठित हुआ हो
- सामाजिक सभासद
- जूआ, द्यूत
- घर, मकान
- समूह, झुंड
- प्राचीन वैदिक काल की एक संस्था जिसमें कुछ लोग एकत्र होकर सामाजिक और राजनीतिक विषयों पर विचार करते थे
- न्यायपीठ, न्यायालय
- अतिथिशाला, धर्मशाला, पथिकालय
- भोजनालय
सभा के पर्यायवाची शब्द
संपूर्ण देखिएसभा के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसभा के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएसभा के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- an assembly, association
- a meeting
- society
सभा के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह स्थान जहाँ पर बहुत से लोग बैठकर किसी बात पर परामर्श करते हैं, परिशद, समिति
सभा के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सभा
सभा के कुमाउँनी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- बैठक गोष्ठी, मजलिस, परिषद, समिति, सभास्थल, कार्य विशेष के लिए संघटित मिलन
सभा के गढ़वाली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लोगों का उद्देश्यपूर्ण सम्मेलन या संगठन, सभा, बैठक
Noun, Feminine
- an assembly, a committee, a council, a purposeful congregation of people.
सभा के बज्जिका अर्थ
संज्ञा
- जमघट
सभा के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सामान्य जन को एकत्रित कर उनके समक्ष विचार प्रस्तुत करने तथा विमर्श करने की क्रिया
सभा के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
समाज, मंडली, पंचायत
उदाहरण
. प्रभु पीत पट की प्रगट पावति संघ मेघन की। - उत्सव
- समूह
सभा के मगही अर्थ
संज्ञा
- देखिए : 'सभवा'
सभा के मैथिली अर्थ
संज्ञा
-
वह स्थान जहाँ पर बहुत से लोग बैठकर किसी बात पर परामर्श करते हैं
विशेष
. विशेषतः वैवाहिक मेला
Noun
-
assembly, congregation, conference.
विशेष
. spl gathering of guardians of girls and boys for negotiating their marriage.
सभा के मालवी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- परिषद्, गोष्ठी, समिति
अन्य भारतीय भाषाओं में सभा के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
सभा - ਸਭਾ
गुजराती अर्थ :
सभा - સભા
उर्दू अर्थ :
मज्लिस - مجلس
कोंकणी अर्थ :
सभा
परिषद्
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा