Synonyms of sabhaa
सभा के पर्यायवाची शब्द
-
अधिकरण
विशेष-विषयक न्याय-पीठ
-
अधिवेशन
बैठक, संघ, सभा, जलसा, आयोजन, किसी विषय विशेष पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई बैठक, निरंतर कुछ दिनों तक होने वाली संसद आदि की एक बार की बैठक, किसी आधिकारिक सभा या समिति का सम्मेलन
-
आयोग
कमीशन, व्यक्ति या व्यक्तियों का वह समूह जो किसी बात की छानबीन करने तथा उसके संबंध में अपनी रिपोर्ट देने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है
-
आस्थान
बैठने की जगह, सभा-गृह, मनोरंजन-गृह, बैठक
-
आस्थानी
सभाकक्ष, सभागृह
-
उत्सव
उछाह, मंगल कार्य, धूमधाम, जलसा
-
गण
दल, मण्डली, वर्ग
-
गोष्ठी
छोट सभा, जुटान, सम्मिलन
-
जन
लोक, लोग
-
जमात
लोगों का समूह, समुदाय ; विद्यालय की कक्षा, दर्जा |
-
जलसा
आनंद या उत्सव मनाने के लिये बहुत से लोगों का एक स्थान पर एकत्र होना, विशेषतः लोगों का वह जमावड़ा जिसमें खाना पीना, गाना बजाना, नाच रंग और आमोद प्रमोद हो, जैसे,— कल रात को सभी लोग जलसे में गए थे
-
जाति
समाजमध्य आनुवंशिक वर्ग
-
झुंड
बहुत से मनुष्यों पशुओं या पक्षियों आदि का समूह , प्राणियों का समुदाय , वृंद , गिरोह , जैसे— चिड़ियों का झु़, कबुतरों का झुंड
-
दल
झुण्ड, मण्डली, गुट, पार्टी
-
परिषद
सवारी या जुलूस में चलनेवाले वे अनुचर जो स्वामी को घेरकर चलते हैं, पारिषद्
-
परिषद्
विद्वत्सभा
-
बैठक
घर के बाहर मेहमानों के बैठने का कमरा, दे० बइठक
-
मंडल
किसी एक बिंदु से समान अंतर पर चारों ओर घूमी हुई परिधि, चक्र के आकार का घेरा, चक्कर, परिधि, गोलाई, वृत्त
-
मानव समूह
मानवों का समूह
-
लोक
मानव, मनुख
-
व्यवस्था
प्रबन्ध, इन्तजाम
-
श्रेणी
कोटि, दरजा, वर्ग, स्तर
-
संगठन
एका, घनिष्ठता, सूत्रबद्धता, उच्चारण में संग तथा ठन के बीच ईषत विराम है
-
संगीति
वार्तालाप, बातचीत
-
संघ
दे. 'संद'
-
संघटन
दे. सङ्गठन
-
संघात
जमाव, समूह, समष्टि
-
संसद
शासन संबंधी कार्यों में सहायता देने तथा देश हित में नए विधान बनाने के लिए जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों की सभा जो कि भारतीय जनतंत्र के तीन अंगों में से एक है
-
संस्था
व्यवस्था, नियम, मण्डल, समाज, सभा, समुदाय
-
सदन
रहने का स्थान, निवास-स्थान, आवास, घर, मकान
-
समज्या
दे० 'सभा' ; यश , कीर्ति
-
समवाय
समूह, झुंड
-
समष्टि
सब का समूह, कुल एक साथ, व्यष्टि का उलटा या विलोम, जैसे,—आप सब लोगों की अंलग अलग बात जानें दे; समष्टि का विचार करें
-
समागम
नज़दीक या पास आना, आगमन, आना
-
समाज
समूह, जाति समाज।
-
समारोह
कोई ऐसा कार्य या उत्सव जिसमें बहुत धूमधाम हो, उत्सव, शुभ कार्यक्रम
-
समिति
सभा, समाज
-
समुच्चय
संग्रह , समूह , राशि , ढेर , समाहार; मिलन
-
समुदाय
ढेर , झुंड , गिरोह , जमाव , समूह
-
समूह
दे० 'समुदाय
-
सम्मिलन
मिलन, मिलाप, मेल
-
सम्मेलन
किसी विशेष उद्देश्य या विषय पर विचार करने हेतु एकत्र होने वाले व्यक्तियों का समूह, मनुष्यों का किसी निमित्त एकत्र हुआ समाज, समारोह, अधिवेशन, सभा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा