Synonyms of sabhaa
सभा के पर्यायवाची शब्द
-
अधिकरण
विशेष-विषयक न्याय-पीठ
-
अधिवेशन
बैठक, संघ, सभा, जलसा, आयोजन, किसी विषय विशेष पर चर्चा करने के लिए आयोजित की गई बैठक, निरंतर कुछ दिनों तक होने वाली संसद आदि की एक बार की बैठक, किसी आधिकारिक सभा या समिति का सम्मेलन
-
आयोग
कमीशन, व्यक्ति या व्यक्तियों का वह समूह जो किसी बात की छानबीन करने तथा उसके संबंध में अपनी रिपोर्ट देने के लिए सरकार द्वारा नियुक्त किया जाता है
-
आस्थान
बैठने की जगह, बैठक
-
आस्थानी
सभाकक्ष, सभागृह
-
उत्सव
त्यौहार , पर्व , जलसा
-
गण
समुदाय , 2. जत्था, झुंड ; कोटि , वर्ग ; दूत ; सेवक , नौकर ; छंदशास्त्र में तीन अक्षरों का समूह
-
गोष्ठी
वहुत से लोगों का समूह, सभा, मंडली
-
जन
लोक, लोग
-
जमात
किसी महन्त के नेतृत्व में चलने वाला साधुओं का समूह
-
जलसा
आनंद-उत्सव; मनोविनोद; सभा, समिति आदि का अधिवेशन या बैठक
-
जाति
जतिहा, जतिगर, अच्छी जातिवाला
-
झुंड
हेड़, दल
-
दल
पत्ता, तुलसीदल, निमंत्रण (कथा का)
-
परिषद
सवारी या जुलूस में चलनेवाले वे अनुचर जो स्वामी को घेरकर चलते हैं, पारिषद्
-
परिषद्
विद्वत्सभा
-
बैठक
बैठने का स्थान
-
मंडल
घेरा, वृत्त, परिधि।
-
मानव समूह
मानवों का समूह
-
लोक
प्रदेश
-
व्यवस्था
प्रबन्ध, इन्तजाम
-
श्रेणी
कोटि, दरजा, वर्ग, स्तर
-
संगठन
एका, घनिष्ठता, सूत्रबद्धता, उच्चारण में संग तथा ठन के बीच ईषत विराम है
-
संगीति
वार्तालाप, बातचीत
-
संघ
समूह , समाज
-
संघटन
दे. सङ्गठन
-
संघात
जमाव, समूह, समष्टि
-
संसद
शासन संबंधी कार्यों में सहायता देने तथा देश हित में नए विधान बनाने के लिए जनता द्वारा चुने हुए प्रतिनिधियों की सभा जो कि भारतीय जनतंत्र के तीन अंगों में से एक है
-
संस्था
स्थिति, सभा, समूह, रहन-सहन का बँधा हुआ तरीका, मंडली विधि, ठहराव, राजकीय आज्ञा
-
सदन
किसी विषय पर विचार करने या नियम, विधान आदि बनाने के लिए होने वाली सभा या उसमें उपस्थित होने वाले लोगों का समूह, सभा, लोकसभा, राज्यसभा आदि का भवन
-
समज्या
दे० 'सभा' ; यश , कीर्ति
-
समवाय
समूह, झुंड
-
समष्टि
सब का समूह, कुल एक साथ, व्यष्टि का उलटा या विलोम, जैसे,—आप सब लोगों की अंलग अलग बात जानें दे; समष्टि का विचार करें
-
समागम
मिलन, संयोग।
-
समाज
समूह, जाति समाज।
-
समारोह
जमाव, जमावड़ा , भीड़ , धूमधाम
-
समिति
चुने हुए लोगों का समूह।
-
समुच्चय
बहुत सी चीजों का एक में मिलना, समाहार, मिलन
-
समुदाय
ढेर , झुंड , गिरोह , जमाव , समूह
-
समूह
एक हो तरह की बहुत सी चोजों का ढेर, राशि
-
सम्मिलन
जुटान, एकत्र होएब
-
सम्मेलन
किसी विशेष उद्देश्य या विषय पर विचार करने हेतु एकत्र होने वाले व्यक्तियों का समूह, मनुष्यों का किसी निमित्त एकत्र हुआ समाज, समारोह, अधिवेशन, सभा
-
सोसाइटी
समाज, गोष्ठी, जैसे,— हिंदू सोसायटी, बंगाली सोसाइटी
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2025 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा